राखी के लेटेस्ट डिजाइन यहां देखिए

Latest Rakhi Design: बाजार में राखी के एक से एक डिजाइन है जिसे देखकर लगता है इन्हें तुरंत खरीद लें.

Padma Shree Shubham
Aug 25, 2023

अपने भाई को आप गणेश भगवान के डिजाइन वाली राखी बांध सकती हैं जो कि 30 से 100 रुपये के बीच या इससे भी कम कीमत पर मिल जाती है.

सिंपल और खूबसूरत राखी खरीदना चाहते हैं, तो आप सूते वाली राखी खरीद सकती हैं. Beautiful Rakhi Design

बड़े स्टोन और पतले धागे वाली राखी भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जो 20 से 50 रुपये में मिल जाती है.

स्टोन वाली राखी पर अपने हिसाब से किसी स्टोन सा डिजाइन को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

छोटे भाई के लिए कार्टून डिजाइन वाली राखी ले सकती हैं. जानवर और फूल जैसी डिजाइन वाली राखी भी अच्छी रहेगी. Rakhi Design For Younger Brother.

फोटो वाली राखी खूब ट्रेंड में है लेकिन इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि यह डिजाइन यूनिक होता है. ऑनलाइन पोर्टल से इसे बनवा सकते हैं.

अगर आप भाई की राखी पर अच्छा खासा पैसा खर्च करना चाहती हैं तो चांदी की राखी बेस्ट होगी. यह हमेशा के लिए भाई बहन के प्यार को यादगार कर देगी.

राजा-रानी राखी भी आप खरीद सकती है और अपने भाई-भाभी की कलाई पर बांध सकती हैं. यह ड‍िजाइन काफी ट्रेंड में है.

क्ले राखी का ऑप्शन अच्छा है जिसे आप घर पर ही अपने हाथों से बना सकती है. ड्राई क्ले, स्टोन स्टिकर, ग्लू और पेंट जैसी चीजों से ऐसी राखियां बनाई जा सकती हैं.

कपड़ें की राखी अपने हाथों से बनाकर आप अपने भाई को बांध सकती हैं. थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी लेकिन अपने हाथ से बनी राखी की बात ही कुछ और होगी.

राखी खरीदते समय ध्यान रखें कि ज्यादा हैवी राखी न हो. Things to Kepp in Mind While Buying Rakhi

राखी खरीदते समय देख लें कि कोई ऐसी चीज तो राखी में नहीं लगी है जो पानी से खराब हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story