प्यार रिलेशनशिप क्यों जरूरी... जीवनसाथी को लेकर जया किशोरी की ये बातें हर प्रेमी जोड़ा जरूर पढ़े

Pooja Singh
Dec 09, 2024

जया किशोरी

जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक वक्ता के रूप में मशहूर हैं. उनकी दुनियाभर में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. वह आए दिन बेहतर जीवन जीने के लिए टिप्स देती रहती हैं.

देती हैं टिप्स

मोटिवेशनल स्पीकर का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसे में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्यार को लेकर अपनी राय रख रही हैं.

क्या सोचती हैं कथावाचक?

जया किशोरी ने खुद कहा है कि वह कोई साधु या संत नहीं है. उन्होंने खुद को एक सामान्य इंसान बताया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मोटिवेशनल स्पीकर प्यार को लेकर क्या सोचती हैं?

पॉडकास्ट

कथावाचक जया किशोरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. अब उन्होंने कहा है कि हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में. उन्होंने ये बात अमृता राव और उनके पति के पॉडकास्ट में कही.

नो जजमेंट प्लेस

जया किशोरी का ये वीडियो पुराना है, जिसमें वह कहती हैं कि मुझे लगता है कि दुनिया की लड़ाई से शांति के लिए ही इंसान अपने पार्टनर के पास जाता है. ये मेरा नो जजमेंट प्लेस है.

बच्चा बन जाना

कथावाचक आगे कहती हैं यह मेरा वापस बच्चे बन जाने का प्लेस है. जहां मुझे बड़ा महान बनने की जरूरत नहीं है. उसके सामने स्टूपिडिटी के बाद भी वह मुझे प्यार ही करेगा और कहेगा कि कितना क्यूट है.

कौन है भाग्यशाली?

जया किशोरी कहती हैं कि अगर आपके रिलेशनशिप में नो जजमेंट प्लेस नहीं है तो वह सही नहीं है. अगर है तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं, जिसके लिए एक गाना भी है 'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में'.

शानदार बातें

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर जो बातें कही हैं, वो बातें लोगों का दिल जीत रही हैं. लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story