उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिसका दीदार करने के लिए दुनियाभर से पर्यटक हैं. यहां टिहरी में मालदीव जैसा ही एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है.
इस जगह को मिनी मालदीव भी कहा जाता है. ये जगह मालदीव से कम भी नहीं है और मिनी मालदीव के नाम से ये जगह अब पर्यटकों के दिलों में राज कर रही है.
टिहरी झील के ऊपर बनी फ्लोटिंग हट्स वैसे ही तैरते हैं, जिस तरह से मालदीव के वॉटर विला. यही वजह है कि इस जगह को मिनी मालदीव कहा जाता है.
इन हट्स में आप पानी के ऊपर झील में रह सकते हैं और झील की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. इन हट्स में रहने के लिए आपको 20 हजार रुपए देने होंगे.
मालदीव के समुद्री तट दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यहां घूमने-फिरने के लिये लोग 2 से 3 लाख रुपए खर्च करते हैं, लेकिन अगर आप उत्तराखंड में मालदीव का फील लेना चाहते हैं, तो टिहरी झील आपके लिये बेस्ट है.
उत्तराखंड में लाखों रुपये नहीं बल्कि हजारों रुपये में ही आपका काम हो जायेगा. झील के बीचों के बीच बसे इस मालदीव में आप वाटर स्पोर्ट का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
टूरिस्ट टिहरी झील में बोटिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. आपको एक बार टिहरी झील जरूर जाना चाहिए.
टिहरी बांध, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में है. यहां पहुंचने के लिए हवाई मार्ग, ट्रेन और सड़क मार्ग तीनों की सुविधा मिलती है. जिससे आप आसानी से यहां आ सकते हैं.
इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.