यूपी में खुर्जा रोड से जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट करने की योजना है. जिसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है.
इसके बाद जमीन अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार होगा और जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. इससे एयरपोर्ट से खुर्जा की कनेक्टिविटी से आवाजाही आसान होगी.
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माणकार्य अपने अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि जून से ट्रायल हो पाए.
एयरपोर्ट पर मशीनों को लगाने व उनको जांच करने का फिलहाल काम चल रहा है.
एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर से हो सकती है ऐसे में कनेक्टिविटी के ऑप्शन देखे जा रहे हैं.
खुर्जा से एयरपोर्ट को अब सीधी सड़क करीब तीस किमी लंबी हो सकती है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से खुर्जा में यह सड़क कनेक्ट होगी जिससे नोएडा एयरपोर्ट की कई जिलों से कनेक्शन हो पाएगा. औद्योगिक शहर खुर्जा में तैयार उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचा आसान हो पाएगा.
प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक खुर्जा से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को लेकर व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार हो रही है.
जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण के लिए 10056 करोड़ का बजट तय था, जिसमें से 7371 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.