यूपी का सबसे सस्ता महानगर, 20 रुपये में भरपेट खाना और 10 रुपये में घूमो पूरा शहर

Pradeep Kumar Raghav
Sep 25, 2024

उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता शहर

कानपुर को रहन-सहन और पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता शहर कहा जाता है.

40 सबसे खुशहाल शहरों में कानपुर

साल 2023 में iVisa वेबसाइट ने दुनिया के 40 सबसे खुशहाल शहरों की एक लिस्ट पब्लिश की थी जिसमें कानपुर 11वें स्थान पर रहा.

कानपुरिया दुनियाभर में मशहूर

कानपुर के लोग खुश-मिजाजी, याराना और मस्तमौला स्वभाव के लिए देश और दुनिया में मशहूर हैं.

सबसे सस्ता बाजार

कानपुर न केवल रहने खाने के मामले में सस्ता है बल्कि यहां एक बाजार ऐसा है जहां 10 रु. में भी कपड़े मिल जाते हैं.

घुमनी और परेड एरिया बाजार

घुमनी बाजार कपड़े की थोक और रिटेल मार्किट है तो वहीं परेड एरिया बाजार में 10 रु. से लेकर हजार रु. तक में काफी अच्छे कपड़े मिलते हैं.

सस्ता खाना

कानपुर में रहने और खाने का खर्च भी काफी सस्ता है. यहां खाने की प्लेट कहीं हजार रुपये की है तो कहीं 20 रुपये की भी है.

कई ऐतिहासिक स्मारक

कानपुर में घूमने के लिए जाजमऊ घाट, बिठूर संग्रहालय, भीतरगांव मंदिर, यूरोपीय कब्रिस्तान, और नानाराव पार्क जैसे कई ऐतिहासिक स्थल हैं.

कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर

कानपुर में कई मंदिर हैं, जैसे कि जेके मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, और जगन्नाथ मंदिर जहां भक्ति और शांति का अद्भुत आनंद मिलता है.

ठग्गू के लड्डू

कानपुर में ठग्गू के लड्डू जैसी प्रसिद्ध मिठाइयां भी हैं, ये लड्डू बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बंटी और बवली में भी दिखाए गए थे.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story