करवा चौथ से पहले कर लें ये काम, चांद जैसे चेहरे से पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

Zee News Desk
Oct 29, 2023

करवा चौथ का पर्व

इस साल करवा चौथ का पर्व 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. सभी महिलाएं इस व्रत की तैयारियों में लगी है. सभी चेहरे का खास ख्याल रख रही है.

त्योहार से 1 दिन पहले कर ले

2 चम्मच गेहूं का चोकर, 1 चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धोने से चेहरे की सुंदरता निखर जाती है. चेहरा खिला खिला रहता है

हल्दी- बेसन पैक

लगातार हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या दूर होती है और स्किन गोरी होने लगती है .इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में थोड़ा सा बेसन, दूध मिला कर पेस्ट तैयार कर लें. स्किन और बॉडी पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें

त्योहार से 1 दिन पहले कर ले मसाज

चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने के लिए फेस मसाज करते रहना चाहिए.

हाथ पैर की सुंदरता बढ़ाने के लिए

करवा चौथ से 1 दिन पहले हाथ और पैर की सुंदरता बड़ाने के लिए मेहंदी लगाएं, लगाने के 2 घंटे बाद नींबू और चीनी के मिश्रण के साथ हटाऐ, इससे रंग गहरा चढ़ेगा.

ऑइली स्किन के लिए

त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए. ऑइली स्किन के लिए एस्ट्रीजंट लोशन का प्रयोग करने के बाद ही पाउडर लगाएं.

गीले स्पंज से पाउडर

पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के गीले स्पंज से पाउडर का प्रयोग करें. इससे चेहरे का सौंदर्य लंबे समय तक बना रहता है.

फाउंडेशन

अगर आप फाउंडेशन यूज करना चाहती हैं तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही प्रयोग करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं. इससे चेहरे की सुंदरता बड़ जाती है.

आंखों की सुंदरता के लिए

आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग करें और मस्कारा लगाएं, इससे आंखों पर चमक आ जाएगी.

बिंदी

बिंदी करवाचौथ के सौंदर्य का अभिन्न अंग है, छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आर्कषक लगती है

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story