पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी को एक साल हो गया है. अब पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर शादी करने जा रहे हैं. पंजाब के खेल मंत्री जल्द ही यूपी के दामाद बन जाएंगे. उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह की शादी यूपी के मेरठ की रहने वाली गुरवीन कौर के साथ होने वाली है.
सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को मेरठ में दोनों की सगाई संपन्न हुई.
पंजाब के खेल मंत्री की शादी की तारीख और वेन्यू भी सामने आ गई है.
गुरमीत सिंह और गुरवीन कौर 7 नवंबर को चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल में शादी करेंगे.
दोनों की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है. रिसेप्शन 8 नवंबर को होगा.
बता दें कि मेरठ की बेटी गुरवीन कौर पेशे से डॉक्टर हैं. वह वर्तमान में मेदांता अस्पताल में सेवा दे रही हैं.
गुरवीन कौर की पढ़ाई मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से हुई है. उन्होंने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस भी किया है.
गुरवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी हैं. उनके पिता मेरठ के गॉडविन समूह के निदेशक और भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी हैं.
पंजाब के खेल मंत्री व आप नेता गुरमीत सिंह हेयर पंजाब की बरनाला सीट से विधायक हैं.
वह आम आदमी पार्टी से दूसरी बार पंजाब में चुनाव लड़े और दोबारा विधायक बने.