वंदेभारत की स्लीपर ट्रेन देखी क्या, अंदर का लुक भी राजधानी-शताब्दी जैसा

Rahul Mishra
Oct 15, 2024

वंदे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक शानदार और सुपरफास्ट ट्रेन है.

मेक इन इंडिया

यह ट्रेन भारत सरकार की मेकक इन इंडिया की एक पहल थी.

अधिकतम गति

इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है. हालांकि टेस्ट के दौरान ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पार की हुई है.

स्लीपर कोच

अब जल्दी ही यह ट्रेन स्लीपर कोच में भी अपना सेवाएं देना शुरू करने वाली है.

लुक

ट्रेन के लुक की वायरल हो रही वीडियो के अनुसार यह है एक वर्ल्ड क्लास है.

सुविधाएं

ट्रेन के अंदर आरामदायक लेटने की जगह के साथ अन्य शानदार आधुनिक सुविधाएं हैं.

कितने कोच होंगे

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच के साथ 823 बर्थ होंगे. यह बर्थ 3AC, 2AC और 1AC के कोच में उपलब्ध होगी.

लॉन्च

जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2024 तक पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च हो जाएगी.

पसंद

इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story