लंदन में करोड़ों की जॉब छोड़ आईएएस बनी, यूपी में मिर्जापुर से गोंडा तक जमाई धाक

Zee News Desk
Oct 25, 2023

2013 बैच

2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल अपने कार्यों को लेकर खाफी चर्चित रही हैं.

मिर्जापुर डीएम

दिव्या मित्तल को सितंबर 2022 में मिर्जापुर डीएम के रूप में तैनात किया गया था, एक साल तक वे जिले के डीएम के रूप में कार्यरत रहीं.

कहां-कहां रही तैनाती

मिर्जापुर के डीएम के अलावा संतकबीर नगर की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं, बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मवाना मेरठ के रूप में काम किया है.

कड़क मिजाज के लिए चर्चित

दिव्या मित्तल लोगों की शिकायतों पर अधिकारियों से सीधा सवाल करती हैं. ऑन स्पॉट लेखपाल को सस्पेंड कर उन्होंने अपने कड़क अंदाज का परिचय दिया था.

लहुरियादह मिशन

पहाड़ी गांव लहुरियादह में एक दशक की मेहनत जब बेकार हुई तब DM दिव्या ने बीएचयू और अन्य विशेषज्ञों के साथ नए सिरे से योजना तैयार कराई और पानी पहुंचाया.

नीति आयोग में सहायक सचिव

नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने काम किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आने वाले सभी सवालों का जवाब देती हैं.

ग्रेजुएशन

IIT दिल्ली से उन्होंने 2001-05 में बीटेक की पढ़ाई की, 2005-07 बैच में उन्होंने IIM बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की फिर कैट की परीक्षा को क्लीयर किया.

लंदन में नौकरी

पढ़ाई के बाद लंदन की जेपी मॉर्गन फाइनांसियल कंपनी में नौकरी शुरू की लेकिन विदेश की धरती पर मन नहीं लगने के कारण अपने देश वापस लौटी, और UPSCक्लीयर किया.

दो बार क्लीयर की UPSC

दिव्या ने वर्ष 2012 में पहली बार UPSC क्लीयर किया,तब गुजरात कैडर में IPSका पद मिला, ट्रेनिंग के दौरान फिर दिव्या परीक्षा में बैठीं, वर्ष 2013 में IASबनने में सफलता हासिल कर ली.

हरियाणा से है

दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं

VIEW ALL

Read Next Story