वेनिस की सैर जैसा अनुभव देता है यूपी का ये तालाब, 3000 साल पुराना है इतिहास

Pradeep Kumar Raghav
Sep 24, 2024

रामगढ़ ताल

गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्राकृतिक तालाब माना जाता है.

723 हेक्टेयर में है तालाब

गोरखपुर शहर के अंदर स्थित यह विशाल तालाब करीब 723 हेक्टेयर में फैला है.

राष्ट्रीय स्तर पर महत्व

इस तालाब का परिमाप लगभग 18 किलोमीटर है. इसका महत्व गोरखपुर स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर है.

कैसे पड़ा नाम

गोरखपुर का प्राचीन नाम ई. पू. छठी शताब्दी में रामग्राम था. इसी पुरातन नाम पर रामगढ़ ताल का नाम पड़ा है.

रामगढ़ ताल राप्ती नदी का अवशेष

ईसा पूर्व छठी शताब्दी में राप्ती नदी की दिशा बदली तो उसके अवशेष से रामगढ़ ताल अस्तित्व में आया.

सालाना रामगढ़ ताल झील महोत्सव

रामगढ़ ताल झील के लिए सालाना रामगढ़ ताल झील महोत्सव का आयोजन होता है.

रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

योगी सरकार ने हाल ही में 10 करोड़ की लागत से रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया है जहां लोग मौज-मस्ती के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं.

ताल महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

रामगढ़ ताल झील महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाव दौड़, और कई तरह की जल क्रीड़ाएं होती हैं.

रामगढ़ के बारे में लोक मान्यता

रामगढ़ ताल के बारे एक लोक मान्यता ये भी है कि प्राचीन काल में यहां एक विशाल नगर था किसी ऋषि के श्राप में फंस गया.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story