गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्राकृतिक तालाब माना जाता है.
गोरखपुर शहर के अंदर स्थित यह विशाल तालाब करीब 723 हेक्टेयर में फैला है.
इस तालाब का परिमाप लगभग 18 किलोमीटर है. इसका महत्व गोरखपुर स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर है.
गोरखपुर का प्राचीन नाम ई. पू. छठी शताब्दी में रामग्राम था. इसी पुरातन नाम पर रामगढ़ ताल का नाम पड़ा है.
ईसा पूर्व छठी शताब्दी में राप्ती नदी की दिशा बदली तो उसके अवशेष से रामगढ़ ताल अस्तित्व में आया.
रामगढ़ ताल झील के लिए सालाना रामगढ़ ताल झील महोत्सव का आयोजन होता है.
योगी सरकार ने हाल ही में 10 करोड़ की लागत से रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया है जहां लोग मौज-मस्ती के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं.
रामगढ़ ताल झील महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाव दौड़, और कई तरह की जल क्रीड़ाएं होती हैं.
रामगढ़ ताल के बारे एक लोक मान्यता ये भी है कि प्राचीन काल में यहां एक विशाल नगर था किसी ऋषि के श्राप में फंस गया.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.