भारतीय व्यंजनों में लहसुन प्याज का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन में इतने गुण पाए जाते हैं कि इसको हम कई मामलों में दवाई के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका हल्का तीखा सा स्वाद सभी को भाता है.
अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो अपने खाने में लहसुन का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए. एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि जो पुरुष लहसुन खाते हैं महिलाएं उनकी तरफ़ अधिक आकर्षित होती हैं.
लहसुन कई तरह के पोषक तत्वों के साथ ही विटामिन्स जैसे विटामिन बी 1, बी 6, सी के अलावा कैल्शिय, सेलेनियम, मैंगनीज, तांबा, आदि भी मौजूद होते हैं.
शोध के अनुसार महिलाओं को उनके पसीने की गंध अच्छी लगती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं कुछ इस तरह से विकसित हो गई हैं कि अब उन्हें लहसुन खाने वाले पुरुष अच्छे लगते हैं. लहसुन में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं.
शोध के मुताबिक लहसुन की गंध हेल्दी पुरुष होने की पहचान होती है.
लहसुन में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में पुरुषों के पसीने से आने वाली लहसुन की गंध महिलाओं को उनके सेहतमंद होने का संकेत देती है.
लहसुन ना सिर्फ आपके शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है. इसके साथ ही आपकी रोमांटिक लाइफ को भी हमेशा जवान बनाए रखता है. लहसुन खाने से सेक्स से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
सुबह उठकर लहसुन की 8 से 9 कच्ची कलियों को खाने से पुरुषों में यौन संबंधी कई रोग ठीक हो जाते हैं. ये पुरुषों में यौनशक्ति को बढ़ाता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.