नवरात्रि में इन मंदिरों में मां दुर्गा-काली को चढ़ती है शराब, भक्तों में बंटता है प्रसाद

Rahul Mishra
Oct 23, 2023

चढ़ती है शराब

नवरात्रि में जहां एक ओर लोग मांस और मदिरा के सेवन से बचते हैं, वहीं भारत में कुछ ऐसे भी मंदिर हैं, जहां माता को शराब चढ़ाई जाती है.

प्रसाद में शराब

इतना ही नहीं यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में शराब बांटी जाती है. आइये जानते हैं उन मंदिरों के बारे में

काली मंदिर मेरठ

मेरठ की सदर काली माता का मंदिर विश्व विख्यात है. शमशान महाकाली के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में नवरात्रों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है. सदर काली मंदिर में भी शराब का भोग लगाया जाता है

कालकाजी मंदिर दिल्ली

कालकाजी मंदिर राजधानी दिल्ली का एक लोकप्रिय मंदिर है. कालकाजी मंदिर कालकाजी में स्थित है. यहां पर मां काली को शराब का भोग लगाया जाता है.

24 खंबा माता मंदिर

यहां पर मंदिर के भीतर 24 काले पत्थरों के स्तंभ हैं, इसलिए इस स्थान को 24 खंभा माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह उज्जैन नगर में प्रवेश करने का प्राचीन द्वार हुआ करता था.

मां भुवाल काली

राजस्थान के नागौर जिले में मां भुवाल काली माता का मंदिर है. इस पावन मंदिर में मां को शराब का भोग लगाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस पावन मंदिर में मां ढाई प्याला शराब ग्रहण करती हैं.

भैरव बाबा

इस पावन मंदिर में मां की पूजा काली और ब्राह्मणी स्वरूप में होती है. इसके बाद भैरव बाबा को भी शराब चढ़ाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story