जिन लोगों की आंख की पुतली पर तिल होता है वो भावुक होते हैं.
जिनकी आंख की दायीं पुतली पर तिल हो वो उच्च विचारों वाले होते हैं. बायीं आंख की पुतली पर तिल होना व्यक्ति का कुत्सित विचारों वाला होने का संकेत देता है.
बायीं भौंह पर तिल होना व्यक्ति के दांपत्य जीवन के सुखमय न होने का संकेत देता है. दायीं भौंह पर तिल होना दांपत्य जीवन सुखी रहने का संकेत देता है.
दोनों भौंह पर तिल होना व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक यात्राओं के होने का संकेत देता है.
दायीं आंख पर तिल होना स्त्री से मेलजोल अच्छा रहने का संकेत देता है. बायीं आंख पर तिल होना स्त्री से अनबन बने रहने का संकेत देता है.
जिनकी आंख के अंदर तिल हो वो लोग काफी धनी होते हैं.
दायीं आंख के नीचे व नाक के पास तिल होना व्यक्तित्व के रहस्यमयी होने का संकेत देता है.
दायीं आंख के नीचे व नाक के पास तिल होना व्यक्ति के पास एक विशेष लक्ष्य होने का संकेत देता है.
दायीं आंख के नीचे व नाक के पास जिस व्यक्ति को तिल होता है उसकी योजनाएं उसके घर के लोग और सगे-संबंधी भी नहीं जान पाते हैं.