गाल-ओंठों पर पर तिल वाले रोमांटिक दिलफेंक!, चेहरे पर कहां का तिल खोलता है दिल के कौन से राज

Pradeep Kumar Raghav
Aug 30, 2024

होंठ पर तिल

महिलाएं जिनके होंठ के दाईं ओर तिल होता है वो जीवनसाथी के प्रति बहुत समर्पित होती है, हर फैसले में उनका साथ देती हैं.

ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल

ऊपरी होंठ के बाईं और तिल होना अशुभ होता है. ऐसे शख्स को लगातार विवादों से गुजरना पड़ता है.

निचले होंठ के दाईं ओर तिल

ऐसा व्यक्ति अपने सर्कल में बहुत प्रसिद्ध होता है. यह तिल विपरित जेंडर के प्रति आकर्षण का सूचक भी है.

निचले होंठ के बाईं ओर तिल

ऐसी महिला को कोई विशेष रोग हो सकता है साथ ही ऐसी महिला भोजन और नए वस्त्रों को शौकीन होती है.

गाल पर तिल

दाएं गाल पर तिल व्यक्ति को धनवान बनाता है तो वहीं बाएं गाल पर तिल खर्चीला स्वभाव दर्शाता है.

नाक पर तिल

नाक के अगले हिस्से पर तिल व्यक्ति को लक्ष्य बनाकर चलने वाला बनाता है.

नाक के नीचे तील

अगर किसी व्यक्ति के मूछ वाली जगह तिल है तो यह उसकी विलासिता और अधिक सोने की प्रवृत्ति दर्शाता है.

नाक के दाहिनी ओर तिल

ऐसा तिल सुख, धन-सम्पत्ति का संकेत देता है, जबकि बाईं ओर तिल संघर्ष और अड़चनों का प्रतीक है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ये जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकत और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story