महिलाएं जिनके होंठ के दाईं ओर तिल होता है वो जीवनसाथी के प्रति बहुत समर्पित होती है, हर फैसले में उनका साथ देती हैं.
ऊपरी होंठ के बाईं और तिल होना अशुभ होता है. ऐसे शख्स को लगातार विवादों से गुजरना पड़ता है.
ऐसा व्यक्ति अपने सर्कल में बहुत प्रसिद्ध होता है. यह तिल विपरित जेंडर के प्रति आकर्षण का सूचक भी है.
ऐसी महिला को कोई विशेष रोग हो सकता है साथ ही ऐसी महिला भोजन और नए वस्त्रों को शौकीन होती है.
दाएं गाल पर तिल व्यक्ति को धनवान बनाता है तो वहीं बाएं गाल पर तिल खर्चीला स्वभाव दर्शाता है.
नाक के अगले हिस्से पर तिल व्यक्ति को लक्ष्य बनाकर चलने वाला बनाता है.
अगर किसी व्यक्ति के मूछ वाली जगह तिल है तो यह उसकी विलासिता और अधिक सोने की प्रवृत्ति दर्शाता है.
ऐसा तिल सुख, धन-सम्पत्ति का संकेत देता है, जबकि बाईं ओर तिल संघर्ष और अड़चनों का प्रतीक है.
लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. ये जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकत और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.