यूपी का वो जिला जहां हिन्दुओं की आबादी सबसे कम

Preeti Chauhan
Aug 31, 2024

क्या आपको पता है?

क्या आप जानते हैं कि यूपी के उस जिले के बारे में जहां पर हिंदुओं की संख्या अन्य के मुकाबले कम है. नहीं तो इस खबर से जान लें.

संभल

इस जिले का नाम है संभल, कभी इसका नाम सत्यव्रत हुआ करता था और इसका संबंध त्रेता युग से था. आइए जानते हैं इस जिले के इतिहास और इसकी आबादी के बारे में.

मुरादाबाद मंडल में संभल

संभल जिला मुरादाबाद मंडल में स्थित एक जिला है और यह एक प्राचीन शहर है.

ऐतिहासिक व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण

संभल ऐतिहासिक व पौराणिक दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण है. सतयुग में इस स्थान का नाम सत्यव्रत, त्रेता में महदगिरि, द्वापर में पिंगल और कलियुग में संभल है.

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र

संभल सीट को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. यहां मुस्लिमों की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है. 40 फीसदी के करीब हैं.

संभल का इतिहास

पौराणिक मान्यता है कि कलियुग में भगवान विष्णु के 10वें अवतार के रूप में कल्कि इसी संभल में प्रकट होंगे. मराठा की रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा 18वीं शताब्दी में बनाया हुआ ऐतिहासिक कल्कि मंदिर यहां है.

‘बाबरी मस्जिद’ का निर्माण

संभल में रेलवे स्टेशन पर मुगल साम्राज्य के संस्थापक बादशाह बाबर ने शाही ‘बाबरी मस्जिद’ का निर्माण कराया था.

कई टूरिस्ट प्लेस

यहां कैला देवी मंदिर, मनोकामना मंदिर, घंटाघर मार्किट समेत कई टूरिस्ट प्लेस हैं. विकेंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह हैं.

यूपी में किस जिले में सबसे ज्यादा मुस्लिम

यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम मुरादाबाद में रहते हैं, जहां की मुस्लिम आबादी 50.8 फीसदी है. इसके बाद रामपुर में 50.57 फीसदी है.

रामपुर में 50.6 मुसलमानों की आबादी

मुरादाबाद में मुसलमानों की आबादी 50.8 फीसदी है तो वहीं रामपुर में 51% मुस्लिम आबादी है जबकि 46% हिंदू आबादी

अलीगढ़ में 19 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमान

अन्य जिलों की बात करें तो बागपत में 27 परसेंट और अलीगढ़ में 19 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमान हैं. बिजनौर में 43, सहारनपुर में 41 फीसदी के करीब मुस्लिम हैं.

VIEW ALL

Read Next Story