यूपी में बनेगा एक और वर्ल्ड क्लास रेसिंग ट्रैक, बाइक-कार की रफ्तार का रोमांच देखेगी दुनिया

Amrish Kumar Trivedi
Aug 31, 2024

यूपी में नया रेसिंग ट्रैक

उत्तर प्रदेश में एक और रेसिंग ट्रैक बनेगा. जहां जल्द ही सुपररेसिंग बाइक फर्राटा भरती नजर आएंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा को गिफ्ट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, आर्बिटल रेल जैसी परियोजनाएं पहले ही चल रही हैं.

रेसिंग ट्रैक लागत

यूपी में नए रेसिंग ट्रैक की लागत ढाई हजार से तीन हजार करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है.

दर्शक क्षमता

नए रेसिंग ट्रैक में बाइक और कार की इंटरनेशनल रेसिंग प्रतियोगिताएं होंगी. इसकी दर्शक क्षमता डेढ़ लाख से ज्यादा हो सकती है.

फॉर्मूला वन सर्किट

ग्रेटर नोएडा में नया फार्मूला वन सर्किट बनेगा. यह फार्मूला वन सर्किट यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में बनाया जाएगा.

यमुना सिटी में बनेगा

फॉर्मूला वन सर्किट के लिए यमुना विकास प्राधिकरण फ्री में जमीन देगा. नया फार्मूला वन सर्किट यमुना सिटी के सेक्टर 22F में बनेगा.

मोटो जीपी बाइक रेस

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने माना कि पिछले साल मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन में समस्याएं सामने आई थीं

रेसिंग सर्किट जेपी ग्रीन्स में

बुद्ध इंटरनेशल मोटर रेसिंग सर्किट ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रीन्स स्पोर्ट्स सिटी में है. 2500 एकड़ में बने ट्रैक का उद्घाटन 18 अक्टूबर 2011 को हुआ था.

फॉर्मूला वन इंडियन ग्रैंड प्रिक्स

सवा पांच किमी लंबे इस ट्रैक को जर्मन डिजाइनर हरमन टिल्के ने डिजाइन किया था. यहां फॉर्मूला वन इंडियन ग्रैंड प्रिक्स हर साल कराई जाती है.

बुद्ध इटंरनेशनल सर्किट

बुद्ध सर्किट पर 1.10 लाख दर्शक आ सकते हैं. करीब दो हजार करोड़ रुपये से यह रेसिंग ट्रैक तैयार हुआ था. नए ट्रैक की क्षमता ज्यादा होगी.

मोटो जीपी ग्रैंड प्रिक्स

उत्तर प्रदेश सरकार अब इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन खुद कराएगी. मोटो जीपी के साथ एक बड़ा समझौता किया है.

Ducati से बात

इटली की डुकाटी कंपनी के अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण के साथ बैठक कर चुके हैं. भारत में रेसिंग बाइक और बाइक राइडर लाना काफी खर्चीला है.

200 एकड़ जमीन

यमुना अथॉरिटी 200 एकड़ जमीन मुफ्त में देगी. इससे ग्रेटर नोएडा में नया रेसिंग ट्रैक बनेगा.डुकाटी अब यहां फॉर्मूला वन सर्किट बनाने की तैयारी करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story