शाकाहारी व्यंजनों के शौकीन थे ये तीन मुगल बादशाह

Preeti Chauhan
Jul 29, 2024

मुगलिया खाना

जब भी मुगल काल के भोजन की बात होती है गोश्त, चिकन और मछली से बने खानों का जिक्र होता है. आम धारणा है कि मुगल मांसाहार के बड़े शौकीन थे.

मुगल भी थे सब्जियों के शौकीन

इतिहास के पन्नों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि मुगल बादशाह अकबर, जहांगीर और औरंगजेब सब्ज़ियों के शौक़ीन थे.

औरंगजेब निकले पूर्वजों से आगे

अपने पूर्वजों के कदमों पर चलते हुए औरंगजेब सबसे ज्यादा आगे निकल गए थे. दस्तावेजों के मुताबिक उनकी खाने की टेबल सब्जियों से भरी रहती थी

शाही रसोई में साग

औरंगजेब के शाही रसोई सब्जियों से भरा होता था. उनकी रसोई में सादे पकवान खूब बनते थे.

ये था पसंदीदा भोजन

गेंहूं से बने कबाब और चने की दाल से बने पुलाव उनका पसंदीदा भोजन था.

खिचड़ी भी पसंद

औरंगजेब शुरू में गोश्त खाते थे पर वो खिचड़ी भी बड़े चाव से खाते थे तो बिरयानी भी शौक से खाते थे. औरंगजेब ताजे फलों के बड़े दीवाने थे.

ऐसे हुए मांसाहार से दूर

इतिहासकारों के मुताबिक बादशाह बनने के बाद लगातार युद्ध में फंसे रहने की वजह से वो लजीज खाने से दूर होते गए.

परहेज बना आदत

औरंगजेब का मांस से परहेज उनकी आदत बन गई. एक समय ऐसा आया कि उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया.

बन गए शाकाहारी

वह पूरी तरह शाकाहारी हो गए. बाद के सालों में औरंगजेब को भारत की शुद्ध शाकाहारी सब्जियां पसंद आने लगी.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story