लखनऊ से लखीमपुर तक यूपी के 63 स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे, दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसा होगा लुक

Preeti Chauhan
Jul 29, 2024

लखनऊ में सफर और होगा आसान

लखनऊ और आसपास के रहने वालों के लिए अब ट्रेन से सफर के साथ सुविधाओं का अलग मजा मिलने वाला है.

63 अमृत स्टेशनों का कायाकल्प

कहने का मतलब है कि उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 63 अमृत स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है.

लखनऊ में कायाकल्प

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 22, जबकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 41 स्टेशनों का कायाकल्प के लिए चुना गया है.

मिला बजट

इन रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कर यात्री सुविधाओं और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा. स्टेशन के सिलेक्शन के साथ बजट भी मिल गया है.

12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज

अमृत स्टेशनों पर करीब 12 मीटर के चौड़े फुट ओवरब्रजि बनाए जाएंगे. जानते हैं अमृत स्टेशनों के लिए चुने गए इन स्टेशन में क्या और कौन से काम होंगे.

मॉडर्नाइजेशन

यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय और टॉयलेट्स बनाए जाएंगे तो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे.

कोच गाइडेंस सिस्टम

इन स्टेशन पर कोच को गाइड करने के सिस्टम लगाए जाएंगे. ट्रेनों में डिस्प्ले बोर्ड भी लगेंगे. अमृत स्टेशनों के मेन गेड पर सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा.

होंगी सब सुविधाएं

सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग लगाया जाएगा. इसके अलावा प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन किया जाएगा.

डिजिटल घड़ियां

अमृत स्टेशनों पर फसाड व अन्य लाइटिंग होगी. डिजिटल घंड़ियां भी लगाई जाएंगे.

यहां काम हुए पूरे

पूर्वोत्तर रेलवे में गोला गोकर्णनाथ व रामघाट को अमृत स्टेशन बनाया जा चुका है. जबकि तीन अन्य स्टेशन अगले महीने अमृत स्टेशन बन जाएंगे.

14 स्टेशन अमृत स्टेशन स्कीम में शामिल

लखनऊ मंडल के अंतर्गत 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है.

ये हैं जंक्शन

इसमें गोमतीनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, डालीगंज जंक्शन प्रमुख रूप से शामिल हैं.

उत्तर रेलवे लखनऊ

वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, बाराबंकी, उतरेटिया, मल्हौर, मोहनलालगंज प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story