लखनऊ और आसपास के रहने वालों के लिए अब ट्रेन से सफर के साथ सुविधाओं का अलग मजा मिलने वाला है.
कहने का मतलब है कि उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 63 अमृत स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 22, जबकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 41 स्टेशनों का कायाकल्प के लिए चुना गया है.
इन रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कर यात्री सुविधाओं और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा. स्टेशन के सिलेक्शन के साथ बजट भी मिल गया है.
अमृत स्टेशनों पर करीब 12 मीटर के चौड़े फुट ओवरब्रजि बनाए जाएंगे. जानते हैं अमृत स्टेशनों के लिए चुने गए इन स्टेशन में क्या और कौन से काम होंगे.
यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय और टॉयलेट्स बनाए जाएंगे तो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे.
इन स्टेशन पर कोच को गाइड करने के सिस्टम लगाए जाएंगे. ट्रेनों में डिस्प्ले बोर्ड भी लगेंगे. अमृत स्टेशनों के मेन गेड पर सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा.
सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग लगाया जाएगा. इसके अलावा प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन किया जाएगा.
अमृत स्टेशनों पर फसाड व अन्य लाइटिंग होगी. डिजिटल घंड़ियां भी लगाई जाएंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे में गोला गोकर्णनाथ व रामघाट को अमृत स्टेशन बनाया जा चुका है. जबकि तीन अन्य स्टेशन अगले महीने अमृत स्टेशन बन जाएंगे.
लखनऊ मंडल के अंतर्गत 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है.
इसमें गोमतीनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, डालीगंज जंक्शन प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, बाराबंकी, उतरेटिया, मल्हौर, मोहनलालगंज प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं.