जोरू के गुलाम थे ये पांच मुगल बादशाह, उंगली पर नचाती थीं खूबसूरत रानियां

Jun 10, 2024

मुगल सल्तनत

हिंदुस्तान के इतिहास में मुगल सल्तनत को सबसे ताकत वाले राजवंश के तौर पर जाना जाता है. करीब 400 साल तक मुगलों की हुकूमत ने आधे से ज्यादा हिंदुस्तान पर की.

मुगल सल्तनत

हिंदुस्तान के इतिहास में मुगल सल्तनत को सबसे ताकत वाले राजवंश के तौर पर जाना जाता है. करीब 400 साल तक मुगलों की हुकूमत ने आधे से ज्यादा हिंदुस्तान पर की.

मुगलों का था रुतबा

मुगलों की ताकत इतनी दमदार थी कि उनके बादशाहों के दरबार में तमाम राजा चौकीदार की तरह खड़े रहते थे.

बेगमों के इशारों पर बादशाह

क्या आप जानते हैं कि ताकतवर होने के बाद भी मुगल बादशाह अपनी बेगमों के इशारे पर नाचते थे.

5 बादशाह

हम आपको यहां पर ऐसे ही 5 बादशाहों के बारे में बताने जा रहे हैं.सबसे पहले हम बात करते हैं बादशाह अकबर के बारे में..

अकबर

ऐसा कहते हैं कि उनके हरम में 5,000 महिलाएं थीं. लेकिन उनके दिल दिमाग पर बेगम मरियम उज जमानी यानी जोधाबाई का ही चलता था.

अकबर की बेगम

मरियम उज जमानी बादशाह अकबर की बेगम और जहांगीर की मां थी. इनका नाम जोधा था.

जोधा

राजाओं से मुगलों के समझौते में मरियम (जोधा) अहम भूमिका निभाती थी. वो अकबर की खास थीं.

रुकैया बेगम

रुकैया बेगम अकबर की पहली पत्नी थीं. जो उनके शासन की सबसे पावरफुल महिला मानी गईं.

नूरजहां

बादशाह जहांगीर की बेगम बनने का मौका एक मुगल सरदार की पत्नी नूरजहां को मिला था. जहांगीर ने नूरजहां से निकाह किया था.

बेगमों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली

नूरजहां को मुगलों की बेगमों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना गया है. पर्दे के पीछे से जहांगीर का शासन नूरजहां ही चलाती थीं.

आगरा का ताजमहल

आगरा का ताजमहल जिस बेगम मुमताज के नाम पर बनवाया गया वो बादशाह शाहजहां थे.

मुमताज बादशाह शाहजहां की बेगम

मुमताज,बादशाह शाहजहां की बेगम थी. वह शाहजहां को सियासी सलाह देती थीं.

हमीदा बेगम

हमीदा बेगम हुमायूं की पत्नी और अकबर की मां थीं. उनकी बात को टालने की हिम्मत किसी में नहीं थी.

गुलबदन बेगम

गुलबदन बेगम पहले मुगल बादशाह बाबर की बेटी थी. उनका विवाह खिज्रख्वाजा खां के साथ हुआ था. इनकी हुकूमत भी खूब चलती थी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story