अयोध्या की मस्जिद बनी तो कैसे होगी, ताजमहल से भी खूबसूरत

Sumit Tiwari
May 11, 2024

मस्जिद

राम मंदिर के फैसले के साथ- साथ सप्रीम कोर्ट ने एक और फैसला सुनाया था जो कि मस्जिद का था.

'मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद

अयोध्या में बन रही इस मस्जिद का नाम 'मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद' रखा गया है.

25 किलोमीटर

ये मस्जिद अयोध्या राम मंदिर से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में बन रही है. यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होने वाली है.

ताजमहल से भी खूबसूरत

भाजपा नेता और मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने दावा किया है कि ये मस्जिद ताजमहल से भी खूबसूरत होगी.

सबसे बड़ी कुरान

इस मस्जिद में भगवा रंग में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी, जिसकी ऊंचाई 21 फीट और चौड़ाई 36 फीट होगी.

खासियत

इस मस्जिद की ये भी खासियत है कि यहां पर 500 बेड का कैंसर का अस्पताल भी बनाया जाएगा.

शुद्ध शाकाहारी लंगर

इस मस्जिद में शुद्ध शाकाहारी लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी. जिसमे एक साथ लगभग 5000 हजार लोग खाना खा सकते है.

इस्लाम के पांच स्तंभ

इस मस्जिद में पांच मीनारें होंगी जो इस्लाम के पांच स्तंभों कलिमा, नमाज, रोजा, हज और जकात का प्रतीक होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story