यूपी के इस बाजार में विदेश से आते हैं लोग खरीदारी करने, थोक के भाव मिलेंगे कपड़े

Amitesh Pandey
May 12, 2024

Pilibhit Famus Market

यूपी का पीलीभीत शहर नेपाल बार्डर से सटा हुआ है. यहां के कई फेमस मार्केट हैं, जो नेपाल बार्डर से बिल्‍कुल करीब हैं. ऐसे में बार्डर पार कर लोग यहां शॉपिंग करने आ जाते हैं. तो आइये जानते हैं पीलीभीत की फेमस मार्केट कौन-कौन सी हैं?.

नौजल्‍हा नंबर 2 बाजार

नेपाल बार्डर से महज 100 मीटर की दूरी पर नौजल्हा नंबर 2 में बाजार विकसित किया है.

नेपाली लोग निर्भर

नेपाल के सुंदरपुर सहित 7 अन्य कॉलोनियों में रहने वाले हजारों नेपाली लोग इसी बाजार पर पूरी तरह निर्भर हैं.

विदेशी पर्यटक

यहां हजारों लोग जरूरत का सामान लेने आते हैं. साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां खरीदारी करने आते हैं.

तेल-घी

नौजल्हा बाजार से लोग सब्जी, घी, तेल, दालें आदि वस्तुएं खरीद करते हैं.

बूदीभूड़

नौजल्हा गांव के पड़ोस में ही बूदीभूड़ और पीलीभीत का प्रथम गांव सुंदरनगर भी स्थित है.

रोजमर्रा की वस्‍तुएं

यहां पर भी नेपाली नागरिक आकर रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद कर ले जाते हैं. साथ ही बहुत कम दाम में कपड़े भी खरीद सकते हैं.

लाखों का व्‍यापार

भारतीय दुकानदार नेपाली नागरिकों से प्रतिदिन लाखों रुपये का व्यापार करते हैं.

नेपाली मार्केट

वहीं भारतीय नागरिक भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कॉस्मेटिक व कपड़ों की खरीदारी के लिए नेपाल की बाबा थान बाजार जाते हैं.

खाने के शौकीनों के लिए

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो लोहमंडी में स्थित जेपी समोसा कॉर्नर से समोसा का आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story