हिजरी कैलेंडर चंद्रमा के अनुसार चलता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इसका पहला महीना मुहर्रम होता है.
इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक दूसरा महीना सफर होता है.
सफर के बाद तीसरा महीना रबीउल-अव्वल का होता है.
रबीउल-आखिर इस्लामिक कैलेंडर का चौथा महीना होता है.
इस्लामिक कलेंडर का पांचवां महीना जुमादिल अव्वल का होता है.
जुमादिल आखिर छठा महीना होता है.
रज्जब इस्लाम का सातवां महीना है.
इस्लाम का आठवां महीना शाअबान का होता है.
इस्लाम का नौवां महीना रमजान का होता है.
शव्वाल इस्लाम का 10वां महीना होता है.
जिल काअदह महीना 11वां महीना होता है.
इस्लामिक कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना जिलहिज्जा है.