मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना, बाकी 11 महीनों के नाम आपको पता हैं क्या

Shailjakant Mishra
Jul 11, 2024

पहला महीना

हिजरी कैलेंडर चंद्रमा के अनुसार चलता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इसका पहला महीना मुहर्रम होता है.

दूसरा महीना

इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक दूसरा महीना सफर होता है.

तीसरा महीना

सफर के बाद तीसरा महीना रबीउल-अव्वल का होता है.

चौथा महीना

रबीउल-आखिर इस्लामिक कैलेंडर का चौथा महीना होता है.

पांचवां महीना

इस्लामिक कलेंडर का पांचवां महीना जुमादिल अव्वल का होता है.

छठा महीना

जुमादिल आखिर छठा महीना होता है.

सातवां महीना

रज्जब इस्लाम का सातवां महीना है.

आठवां महीना

इस्लाम का आठवां महीना शाअबान का होता है.

नौवां महीना

इस्लाम का नौवां महीना रमजान का होता है.

10वां महीना

शव्वाल इस्लाम का 10वां महीना होता है.

11वां महीना

जिल काअदह महीना 11वां महीना होता है.

12वां महीना

इस्लामिक कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना जिलहिज्जा है.

VIEW ALL

Read Next Story