पहाड़ो की रानी मसूरी का 100 साल बाद का नज़ारा कुछ ऐसा होगा ! AI ने दिखाई तस्वीरें
मसूरी को पहाड़ो की रानी कहा जाता है , ये उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है.
यहाँ के ठन्डे वातावरण की वजह से ये पर्यटकों के लिए आक्रषर्ण का केंद्र है
यहाँ का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता की वजह से हार साल लाखो पयटन मसूरी आते है
100 साल बाद भी इतना ही खूबसूरत और मनमोहक दिखाई देगा मसूरी शहर
मसूरी की प्रसीद जगह केम्प्टी फॉल , मसूरी झील , लाल टिब्बा , मॉल रोड यहाँ सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह है.
इतिहास 19 वी सदी में अंग्रेज़ो ने इसे हिल स्टेशन के रूप में स्थापित करवाया था.
मसूरी के पास ही एक हैप्पी वेली है जिसे तिब्बती बस्ती कहा जाता है.