भारत देश को आज़ाद कराने में कई महापुरुषों का हाथ था जिन्होंने आज़ादी के लिए दिन रात एक किया था
अंग्रेज़ो ने 100 सालों तक भारत पर कब्ज़ा किया था लेकिन क्या आप जानते है एक ऐसे साधु के बारें में जिसने अंग्रेज़ो का साथ दिया था.
आज हम आपको एक ऐसे साधु के बारें में बताने वाले है जिसने भारत पर कब्ज़ा करने के लिए अंग्रेज़ो की मदद की थी.
उस नागा साधु का नाम अनूपगिरी गोसाई था जिसने अंग्रेज़ो के साथ भारत पर कब्ज़े की रणनीति बनाई थी
ये नागा साधु एक प्राइवेट आर्मी का मुखिया माना जाता था, जिसकी वजह से ये अंग्रेज़ो का साथ देता था.
इसके बारें में खास बात थी की ये हमेशा दो नाव पर सवार रहता था.
1803 में ये अंग्रेजी हुकूमत के साथ मिल गया था, जिसकी वजह से मराठो को हार का मुँह देखना पड़ा था