यूपी की ऐसी रहस्यमयी नदी-जिसमें डूबती हैं पत्ती और तैरते हैं फल!

Shailjakant Mishra
Apr 11, 2024

उत्तर प्रदेश की संस्कृति, अनूठी परंपराएं आदि इस राज्य को और खास बनाने का काम करती हैं.

तपोभूमि

सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि है.

रुद्रावर्त तीर्थ

यहां पर गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव स्थान को रुद्रावर्त तीर्थ के नाम से जाना जाता है.

शिवलिंग

यहां के गंगा नदी किनारे नदी के अंदर शिवलिंग स्थापित है.

शिवलिंग पर ओम नम: शिवाय को बोलकर बेल पत्र, दूध, फल और जल चढ़ाने से वह सीधा जल में डूब जाता है.

बताया जाता है कि इस विशेष स्थान के अलावा और कहीं पर बेल पत्र डालने पर वह जल के अंदर नहीं समाती, बल्कि तैरती रहती है.

देखने आते हैं लोग

इस अनोखे नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. श्रद्धालु इस कृत्य को देखकर अपने जीवन को धन्य समझते हैं.

पुराणों में उल्लेख

स्थानीय लोग और मंदिर के पुजारी के मुताबिक इस स्थान का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story