इस चमत्कारी पौधे के उपाय से दूर होगा पितृदोष

Sandeep Bhardwaj
Apr 11, 2024

According To Hindu Dharma

सनातन धर्म में कुछ पेड़ पौधों की पूजा करने से मनवांछित फल मिलते हैं.

चमत्कारी पेड़

ऐसे ही एक चमत्कारी पेड़ की पूजा करने से बीमारियां दूर होती हैं, पितृदोष से मुक्ति मिलती है और शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. जाने इस पेड़ के उपाय के और फायदे.

According To Hindu Dharma

हमारे आस पास बहुत से पेड़ पौधों की पूजा की जाती है. तुलसी, पीपल, आम, केला ऐसे ही पेड़ों के नाम हैं. ऐसा ही एक पेड़ है नीम का पेड़.

नीम

नीम औषधीय गुणों से भरपूर होता है. वहीं इसका उपयोग आध्यात्मिक रूप में भी किया जाता है. त्वचा सम्बन्धी बीमारियों को दूर करने के लिए नाम का इस्तेमाल होता है.

इस्तेमाल

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल विशेष पूजा-पाठ में भी किया जाता है. इतना ही नहीं, नीम के पेड़ की लकड़ी का उपयोग कई तरह से भी किया जाता है. नीम का उपयोह ग्रहों की शांति के लिए भी किया जाता है.

कुंडली में ग्रहों की दशा शांत

नीम का उपयोग का दवाई के साथ साथ पूजा और हवन आदि में भी इसका विशेष महत्व है. यह शरीर की बीमारियों के साथ-साथ ग्रह में मौजूद कई दोषों को भी दूर करता है.

नीम की पूजा करने से राहु और शनि की दशा सुधरती है और जातक को विशेष फल प्राप्त होते हैं. नीम के पत्तों को पानी में डालकर नहाने से कुंडली में केतु ग्रह शांत होता है.

नकारात्मक ऊर्जा दूर

इसके साथ ही घर के आंगन में नीम का पेड़ लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नकारत्मकता घर छोड़ कर चली जाएगी

अगर घर में ऊपरी हवा का साया हो तो आंगन में नीम का पौधा लगाने से यह नकारत्मकता घर छोड़ कर चली जाएगी. इतना ही नहीं इसे घर के आंगन में लगाने से पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है.

पितृदोष से मुक्ति के लिए

यदि कुंडली में पितृ दोष है तो घर के दक्षिण या उत्तर-पश्चिम कोने में नीम का पेड़ लगाएं. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

पितरों का आशीर्वाद

साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी बना रहता है. पितृदोष के कारण संतान प्राप्ति या विवाह सम्बन्धी बाधा आ रही हो तो जल्दी ही यह उपाय कर लेना चाहिए.

शनि दशा से राहत पाने के लिए

शनि की महादशा में नीम की लकड़ी की माला बनाकर पहनने से लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे शनि की महादशी के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और शुभ फल प्राप्त होते हैं.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story