खलीलाबाद और बांसी में रेलवे लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है. खलीलाबाद से बहराइच तक करीब 240 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना की अनुमानित लागत 4939.78 करोड़ रुपये है.
खलीलाबाद से बांसी-बलरामपुर-श्रावस्ती से होकर बहराइच तक नई रेल लाइन की बिछाने की स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा है.
केंद्र सरकार की तरफ से बजट मिलने के बाद खलीलाबाद व बांसी के गांवों में रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. अब जिले में सबसे पहले उतरौला में काम शुरू होने की उम्मीद है.
ये रेल लाइन बस्ती के 54 गांव, सिद्धार्थनगर के 93 गांव, बलरामपुर के 65, श्रावस्ती के 30 और बहराइच में 19 गांवों से होकर गुजरेगी.
ये सामाजिक और आर्थिक महत्व वाले औद्योगिक विकास को बुनियादी आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएगी. ये परियोजना बड़ी लाइन के जरिए क्षेत्र के आर्थिक विकास में मददगार बनेगी.
ये बहराइच से खलीलाबाद के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग के साथ ही सीमावर्ती जिलों को एक दूसरे से जोड़ेगी.
ये रेल लाइन गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पर्यटन और तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में नई रेल लाइन से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
240 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य सिद्धार्थनगर व बस्ती जनपद में चल रहा है. जल्द ही बलरामपुर में काम शुरू होगा.
आजादी के बाद पहली बार उतरौला से रेलवे लाइन बिछाने की योजना है.