रितु महेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था. वह एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन उन्होंने फैमिली बिजनेस को ना चुनकर UPSC का रास्ता चुना.
रितु माहेश्वरी पंजाब में ही पली बढ़ीं हैं. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की और साल 2003 बैच की आईएएस बन गईं.
रितु माहेश्वरी के पति भी IAS अधिकारी हैं. उनका नाम मयूर माहेश्वरी है. वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं.
रितु माहेश्वरी सीएम योगी की तेज तर्रार अफसरों में से एक हैं. खुद सीएम योगी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. साथ ही उनकी तारीफ भी की है.
रितु यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में रह चुकी हैं. वह गाजियाबाद की डीएम और आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
रितु 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनी थीं. रितु माहेश्वरी को 2022 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया.
रितु को एक महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई थी. 18 साल पुराने मामले में जेल की सजा सुनाई गई थी.