चाणक्य नीति में जीवन से जुड़े पहलुओं का जिक्र है. पति-पत्नी के संबंधों में मिठास बनाए रखने के लिए आचार्य चाणक्य ने कई बातों का ध्यान रखने को कहा है.
आचार्य चाणक्य ने ऐसे ही 5 संकेतों का जिक्र किया है, जो अगर आपको अपने पार्टनर से मिलते हैं, तो जल्द ही आपका रिश्ता टूटने के कगार पर आ सकता है.
अगर आपका पार्टनर बात-बात पर गलतियां निकालता है, तो इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है. इसकी वजह से भविष्य में आपका रिश्ता भी टूट सकता है.
अगर पार्टनर आपको धोखा दे रहा है, तो ऐसे में वो आपसे दूरी बनाए रखना पसंद करेगा. बात-बात पर आपसे दूर भागेगा. उनके सामने आना भी उन्हें पसंद नहीं होता.
अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ छुपाता है या फिर आपको नापसंद कर रहा है, तो उसके व्यवहार में साफ बदलाव देखा जा सकेगा. ये रिश्तों में दरार का संकेत देता है.
व्यक्ति आमतौर पर तभी अपने अंदर बदलाव करता है, जब उसे किसी को आकर्षित करना होता है. आपके पार्टनर के साथ ऐसा हो रहा है, तो नरजअंदाज बिल्कुल न करें.
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर बहाने बना रहा है या फिर आपसे छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोल रहा है, तो हो सकता है, आपको धोखा देने वाला हो.
आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति कुछ छिपाने पर ही बहाने बनाता है. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें. ऐसा नहीं करने पर रिश्ता टूट सकता है.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.