हम लोग भारत के कई शहरों में कई ऊंची इमारतों के बारे में पढ़ते और सुनते है. लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है.
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर, बरेली और वाराणसी आदि जैसे जिलों में ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण किया गया है.
यूपी में सबसे ऊंची इमारत गौतबुद्धनगर के नोएडा शहर में है, सेक्टर 94 में सुपरनोवा स्पाइरा है.
नोएडा की इस बिल्डिंग की ऊंचाई करीब 300 मीटर है, जिसमें 80 फ्लोर का निर्माण किया गया है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.
उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत को लेकर 2012 में योजना बनाई गई थी, जिसके बाद साल 2018 से इसके फ्लैटों का आवंटन शुरू हो गया था.
इस बिल्डिंग में 600 स्टूडियों अपार्टमेंट और 250 रेजिडेंशियल परिसर बनाए गए हैं.
मौजूदा समय में लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर है, जो कि 90 मीटर यानि 295 फीट व 16 मंजिला ऊंची है.
इस शहर में 120 मीटर व 30 मंजिल की शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर का भी निर्माण हो रहा है, जिसके बनने पर वह शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी.