गोरखपुर को मिलेगा राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा, रवि किशन की मुराद पूरी होगी

Pooja Singh
Jul 07, 2024

जनता को सौगात

जल्द ही सांसद रवि किशन की मुराद पूरी होने वाली है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर की जनता को राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503/04) को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट मांगा

रेलवे बोर्ड ने NER, NR और NF रेलवे को पत्र लिखकर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है. ऐसे में जल्द ही राजधानी की सौगात मिलने की संभावना है.

अभी ये हैं रूट

वर्तमान समय में ट्रेन नंबर (20503/04) से चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी और फिर लखनऊ-कानपुर होकर नई दिल्ली चली जाती है.

समय की बचत

ऐसे में छपरा से गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस को लखनऊ तक ले जाने में दूरी तो कम होगी ही, इसके साथ ही समय की बचत भी होगी.

थोड़ा इंतजार

ट्रैक का काम पूरा हो चुका है अब सिग्नल सिस्टम को ऑटोमेटिक किए जाने का काम तेजी से चल रहा है. इस काम में कुछ महीने का समय लग सकता है.

ऑटोमेटिक सिग्नल

गोरखपुर-लखनऊ रूट पर एबसेल्यूट सिग्नल को बदलकर ऑटोमेटिक सिग्नल किए जाने का काम पूरा होते ही इस रूट की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी.

रफ्तार से दौड़ेगी

रफ्तार मिलते ही ये गोरखपुर के रूट पर पूरी रफ्तार से दौड़ सकेगी. इस तैयारी के साथ ही रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के यार्ड में भी ट्रेनों की गति बढ़ा दी है.

तेजी से चल रहा काम

लूप लाइन में भी ट्रेनें 10 किमी प्रति घंटे की जगह अब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है. कई अन्य स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story