ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं.
निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखना और दान-पुण्य करना लाभकारी माना जाता है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी असरदार माने जाते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में.
मान्यता है कि निर्जला एकादशी पर पीपल के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन दूध मिश्रित जल को पीपल के पेड़ पर अर्पित करें.
पीले कपड़े में कौड़ियों को हल्दी की 7 गांठों में लपेटकर पूजा के बाद धन की जगह रख दें.मान्यता है इससे धन में बढ़ोतरी होती है.
'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती. करमूले तू गोविंद, प्रभातेकरदर्शनम' सुबह इस मंत्र का जाप करने से मन एकाग्र होता है और घर में शुख-शांति आती है.
इस दिन तुलसी की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन तुलसी की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
निर्जला एकादशी पर जल का दान भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही कुंडली में चंद्रदोष भी दूर होता है.
ये लेख सामान्य सूचनाओं और जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.