नोएडा , गाजियाबाद के लोग इस समय वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. ऐसे में वे साफ हवा में सांस लेने इस हिल स्टेशन जा सकते हैं.
लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है.
यह 5,577 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां नोएडा -गाजियाबाद से 5-6 घंटे में पहुंचा जा सकता है.
इसे स्थानीय लोग कालूडांडा कहते हैं. लैंसडाउन नाम भारत के वायसराय रहे लॉर्ड लैंसडाउन के नाम पर रखा गया था.
लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स के रंगरूटों की ट्रेनिंग होती है. यह इस यूनिट का रेजिमेंटल सेंटर है.
लैंसडाउन भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में से एक है.
यह घने ओक और नीले देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है.
यहां एक युद्ध स्मारक भी है. यहां टिप एन टॉप व्यू पॉइंट, कालेश्वर महादेव मंदिर हैं, संतोषी माता मंदिर, रेजिमेंटल संग्रहालय , भुल्लाताल झील, सेंट मैरी चर्च और लवर्स लेन हैं.
यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन कोटद्वार है. मेरठ, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार होते हुए लैंसडाउन तक जाया जा सकता है.