देश में किस राज्य के लोग कितने अमीर, किस नंबर पर यूपी और उत्तराखंड वाले

Dec 13, 2024

उत्तर प्रदेश नंबर वन

जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है तो वहीं क्षेत्रफल में चौथे नंबर पर आता है. प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय तो और भी चौंकाने वाली है.

NSDP की रिपोर्ट

उत्पादन, वस्तुओं व सेवाओं के मूल्य का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (NSDP) के 2024 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 93,514 रुपये है.

सिक्किम नंबर वन

सिक्किक जो जनसंख्या के मामले में देश में आखिरी नंबर पर है लेकिन प्रति व्यक्ति सालाना आय के मामले में नंबर वन है. यहां प्रति व्यक्ति आय 5,88,000 रुपये है.

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जनसंख्या के मामले में देश के सबसे अधिक आबादी वाले महानगरों में पहले नंबर पर है. लेकिन यह प्रति व्यक्ति सालाना आय 5,55,270 रु. के साथ दूसरे नंबर पर है.

हरियाणा

जनसंख्या के मामले में हरियाणा भले ही देश में 18वें नंबर पर है लेकिन 1,81,961 रुपये प्रति व्यक्ति सालाना आय के साथ यह तीसरे नंबर पर है.

झारखंड

1,76,383 रु प्रति व्यक्ति वार्षिक आय के साथ झारखंड चौथे नंबर पर है तो वहीं जनसंख्या के मामले में यह राज्य 14वें नंबर पर आता है.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 1,69,006 रु. और यह 5वें नंबर पर है. जबकि जनसंख्या के मामले में छठे नंबर पर है.

प्रति व्यक्ति आय में यूपी

जनसंख्या में नंबर वन, क्षेत्रफल में चौथा नंबर और प्रति आय के मामले में यूपी टॉप 10 में भी नहीं आता. यहां प्रति व्यक्ति वार्षिक आय कुल 93,514 रु. है.

टॉप 10 में और कौने से राज्य

हिमाचल प्रदेश में 1,52,376 रु, ओडिशा में 1,23,614 रु., आंध्र प्रदेश में 1,23,526 रु. प्रति व्यक्ति सालाना आय है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story