चाय की पत्ती के स्किन से जुड़े फायदे (tea leaves Benefits for skin)
शरीर के लिए चाय की पत्तियां (tea leaves) नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं जिसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी और जवान रहती है.
चाय की पत्ती का इस्तेमाल करना डार्क सर्कल को दूर करने में बेहद असरदार साबित हो सकता है.
आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल को दूर करने के लिए चाय की पत्तियों को अंडर आई क्रीम के साथ मिक्स कर रात भर लगाए रखें. डार्क सर्कल दूर होगा.
एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण युक्त चाय की पत्ती स्किन के डेड सेल्स को निकाली है जिससे चेहरा चमकता है.
चाय की पत्ती से स्क्रब करने से डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो सकता है.
चाय की पत्ती का स्क्रब चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
चाय पत्ती को चेहरे पर यूज करने से एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है जिससे मुहांसे कम होते हैं.
चाय की पत्ती को स्किन पर यूज करने के लिए पहले उसे धोएं और फिर धूप में सुखा लें.
जब चाय पत्ती सूख जाए तो इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें और आंखों के आसपास लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धोएं. लाभ होगा.