घूमना हर किसी को पसंद होता है चाहे गरमी हो या सर्दी. घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं.
घूमने जाना हो तो बजट का भी ध्यान रखना होता है. आप भी गर्मी में घूमने का प्लान कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो ये आपके काम की खबर है.
आपके लिए हम ऐसी जगह लेकर आए हैं जो दिल्ली से पास है ओर एकदम बजट फ्रेंडली है.
हम बात कर रहे हैं, नैनीताल की जहां आप और आपका पार्टनर या दोस्त एक वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
वैसे ये जगह दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने के लिए भी एकदम परफेक्ट है. जानते हैं कि कैसे इस ट्रिप को 5000 रुपये में प्लान कर सकते हैं.
नैनीताल ट्रिप पर जाने से पहले अपने दो दिन के खर्चे का बजट तैयार करें.
आप दिल्ली से हैं या नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, तो 5 हजार के बजट में ही आना-जाना भी हो जाएगा
अगर आप सिर्फ वीकेंड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 1000 रुपये से भी कम किराए वाला होटल के कमरे में भी एक रात के लिए रुक सकते हैं.
थोड़ा अच्छा होटल चाहते हैं, तो 1500 से 2500 रुपए तक का खर्चा आपको करना पड़ सकता है. खाने पर 500 रुपये तक का खर्चा.
नैनीताल की देखने लायक जगहों पर आपका 1000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. वैसे खर्च आपकी बार्गेनिंग स्किल्स पर भी निर्भर करता है
नैनीताल में ऐसी कई टैक्सी मिल जाएंगी जो घुमाने के लिए 2000-2500 रुपये मांगती हैं.
हर किसी के साथ आपको बार्गेनिंग जरूर करनी है, तभी आप अपने बजट पर चल पाएंगे.
आप नैनीताल में बोटिंग का मजा ले सकते हैं, जिसमें 200-500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं.
अब बात करते हैं शॉपिंग की तो आपके पास 1000 या 500 रुपये का बजट बचा होगा.
नैनीताल में मॉल रोड की दुकानों पर चीजें काफी महंगी होती हैं. ऐसे में आप नैना देवी मंदिर के आसपास की दुकानों से मोलभाव कर शॉपिंग कर सकते हैं
इस तरह आप 5 हजार के बजट में नैनीताल घूम सकते हैं.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.