हर साल जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में 11 सालों की ये परंपरा पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी निभा सकते हैं. माना जा रहा है कि दिवाली वो सैनिकों संग ही मनाएंगे.
प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से हर साल पीएम मोदी अपनी दिवाली जवानों के साथ ही मनाते हैं. 2014 से लेकर 2023 तक अलग-अलग इलाकों के सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई. हर बार उनका एक अलग और नया अंदाज देखने को मिला.
2014 में पीएम ने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में मनाई थी. उन्होंने लिखा था, "सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से और सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों और अधिकारियों के साथ मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं."
2015 में पीएम मोदी ने 1965 के युद्ध में शहीद हुए जवानों और उनकी सफलता में बनाए गए तीन स्मारकों का दौरा किया था. ये 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर था. इस दौरान वो अमृतसर के डोगराई युद्ध स्मारक गए थे.
2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन की सीमा के पास सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी. उस दौरान पीएम ने समुदोह में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से खास बातचीत की थी.
2017 में पीएम मोदी ने कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात जवानों के साथ मनाई थी. उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं, ये जवान ही मेरा परिवार है.
2018 में पीएम मोदी ने दिवाली के दिन केदारनाथ पहुंच कर केदारा बाबा की पूजा-अर्चना की थी. हालांकि, इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी और सैनिकों के औचक का दौरा किया था.
2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सुरक्षाबलों के साथ पीएम मोदी ने दिवाली मनाई थी. आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहली दिवाली थी, जो पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई थी.
2020 में पीएम मोदी ने राजस्थान के लोंगेवाला की सीमा चौकी का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने टैंक की सवारी की थी और जवानों में मिठाइयां भी बांटी थी. जैसलमेर एयरबेस पर जवानों को संबोधित किया था.
2021 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पीएम मोदी ने दिवाली मनाई थी. यहां उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया था और कहा था कि हर साल सैनिकों के साथ दिवाली मनाना सौभाग्य की बात है.
2022 में पीएम मोदी ने कारगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी. इस दौरान उन्होंने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इस दौरान वह आर्मी प्रिंट जैकेट और हैट पहने नजर आए थे.
2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. इस दौरान उन्होंने जवानों में हौसला बढ़ाया और प्रेरित भी किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये अद्भुद मिलाप है.