यूपी को 5 और नई वंदे भारत की सौगात जल्‍द!, इन धार्मिक स्‍थलों को आपस में जोड़ने की तैयारी

Amitesh Pandey
Apr 07, 2024

Vande Bharat in UP

यूपी को पांच और नई वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. नई वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज और गाजीपुर से चलेगी. रेलवे बोर्ड ने प्रस्‍ताव तैयार कर लिया है. जल्‍द ही नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

पांच नई वंदे भारत

दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सप्ताह में 6 दिन के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.

वाराणसी तक चलेगी

यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के रास्ते चलाने पर विचार किया जा रहा है.

अयोध्‍या से लखनऊ

अयोध्या और लखनऊ के बीच पहले से ही एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, जो प्रयागराज तक जाती है.

गोरखपुर से प्रयागराज

इसके बाद अहमदाबाद से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक चलाने को हरी झंडी दिखा दी गई.

गाजीपुर से सूरत भी

यूपी में नई भारत ट्रेन गोरखपुर से आगरा, गोरखपुर से प्रयागराज, गोमतीनगर से मुंबई और गाजीपुर से सूरत के लिए चलाने की तैयारी है.

दो चेयरकार और तीन स्‍लीपर वंदे भारत

बता दें कि रेलवे दो चेयरकार तथा तीन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है.

चेयरकार वंदे भारत

इसमें चेयरकार वंदे भारत, गोरखपुर-प्रयागराज सहित काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी.

स्‍लीपर वंदे भारत

वहीं, एक स्‍लीपर वंदे भारत गोरखपुर से नई दिल्ली सप्ताह में तीन दिन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है.

गोरखपुर से मुंबई

यह वंदे भारत गोरखपुर के रास्ते मऊ से काचीगुड़ा तथा छपरा से आजमगढ़ के रास्ते मुंबई के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story