प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ना-तीसरा लक्षण

पेशाब करने में आपको ज़्यादा ज़ोर लगाना पड़े.

Zee Media Bureau
Sep 02, 2023

प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ना-दूसरा लक्षण

ये आपके पेशाब करने के प्रवाह को कमजोर कर सकती है और शुरू करने और रोकने की स्थिति भी कर सकती है.

प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ना-पहला लक्षण

ये आपके पेशाब करने की शुरुआत को काफी मुश्किल भरा बना सकती है.

वीर्य का उत्पादन भी करती है प्रोस्टेट ग्लैंड

प्रोस्टेट ग्रंथि, पुरुषों में वीर्य (एक द्रव जो स्खलन के दौरान शुक्राणुओं को ले जाता है) के उत्पादन में भी मददगार होती है.

पेशाब और वीर्य को बाहर निकालती है प्रोस्टेट ग्लैंड

यह मूत्रमार्ग नलिका जो मूत्राशय से लिंग तक मूत्र को लेकर जाती है को घेरे रखती है.

प्रोस्टेट ग्लैंड की अहमियत समझें

स्टेट एक छोटी ग्रंथि होती है , जो सिर्फ पुरुषों में पाई जाती है. यह मानव शरीर में उसके लिंग और मूत्राशय के बीच में होती है.

VIEW ALL

Read Next Story