दरअसल यह पहला मौका है जब जी20 सम्मेलन की मेजबानी भारत करने जा रहा है. G20 सम्मेलन में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं.
G-20 यानी इसका पूरा नाम ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है. इस समूह के 19 देश सदस्य हैं. ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है.
जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है. साल 2023 के आयोजन की अध्यक्षता भारत कर रहा है.
जी20 समिट दुनिया के 20 देशों द्वारा मिलकर बनाया गया एक शक्तिशाली ग्रुप है. साल 1999 में इसकी स्थापना की गई थी.
इसमें भारत, चीन, अमेरिका, रूस, जर्मनी, जापान के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका सउदी अरब, तुर्किये, मेक्सिको, साउथ कोरिया, यूरोपीय संघ और अर्जेंटीना शामिल हैं.
बता दें कि साल 1999 से पहले कुछ सालों से एशिया आर्थिक संकट से जूझ रहा था. इसे देखते हुए जर्मनी में जी8 देशों की बैठक हुई और जी20 का गठन किया गया.
जी-20 के सदस्य देशों का दुनिया की 85 फीसदी जीडीपी पर कब्जा है. वैश्विक व्यापार में भी ये संगठन 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है.
G-20 की थीम भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग केसरिया, सफेद और हरे रंग से प्रेरणा लेता है. G20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में 'भारत' लिखा हुआ है. जी-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है.