रक्षाबंधन के त्योहार पर मेहंदी

Padma Shree Shubham
Aug 06, 2024

मेहंदी लगाने के लिए

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के त्योहार आपको मेहंदी लगाने के लिए पहले डिजाइन सिलेक्ट करना होगा.

तैयारियां

बहनों ने तो राखी के त्योहार की तैयारियां शुरू भी कर दी होंगी, सबसे पहले आपको मेहंदी की डिजाइन तय कर लेनी चाहिए.

भरे-भरे हाथ

मेहंदी से भरे-भरे हाथ पसंद हैं तो इस डिजाइन को लगा सकते हैं.

आसानी से

इन डिजाइन को सेव कर लें क्योंकि इन्हें आप आसानी से लगा पाएंगे.

बेस्ट

भाई भहन के प्यार को दिखाता ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट होगा.

डिजाइन

राखी बना ये वाला डिजाइन तो हाथों पर खिलकर आएगा.

लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन

ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन तो आपको ट्राइ करना ही चाहिए.

राखी स्पेशल डिजाइन

ये राखी स्पेशल डिजाइन आपके लिए बेस्ट होगा.

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन पर हाथों पर राखी के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन सजाएं, हाथ सुंदर लगेंगे.

लुक को और अच्छा कर देगा

सबसे ट्रेंडी डिजाइन में से ये आपके लुक को और अच्छा कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story