महज इतने घंटे में झांसी से वाराणसी, चीते की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत

Zee News Desk
Sep 28, 2023

वाराणसी से झांसी के बीच जल्द ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली हैं

भारतीय रेलवे ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है, रेल महकमे के अनुसार जल्द ही वंदे भारत झांसी से वाराणसी के बीच रफ्तार पकड़ने वीली है

अगर सब कुछ ठीक रहा तो 13 नवंबर (दीपावली) से वंदे भारत ट्रैक पर दौड़ने लगेगी

वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से चलकर प्रयागराज, चित्रकूट होते हुए झांसी पहुचेगी

इस ट्रेन के चलने से काशी से बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना कर ये बड़ी सौगात दे सकते हैं

धार्मिक व ऐतिहासिक

रेलवे के अनुसार, धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाराणसी-झांसी के बीच वंदे भारत फैसला किया गया है

12 से 13 का सफर वंदे भारत स केवल साढ़े छह से सात घंटे में पूरा होगा

वाराणसी से झांसी

वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10 बजे चलकर दोपहर 1:30 बजे चित्रकूट और शाम को 5 बजे झांसी पहुंच जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story