नोएडा के पास है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

Padma Shree Shubham
May 20, 2024

एकदम पास

इस गर्मी से कुछ वक्त के लिए ठंडक चाहते हैं तो नोएडा के एकदम पास वाले हिल स्टेशनों में घूमकर आ सकते हैं.

महज 6 घंटे

अगर आप गेटर नोएडा से चलेंगे थो महज 6 घंटे में कुछ एक हिल स्टेशनों पर तो पहुंच ही जाएंगे.

हिलस्टेशन

उत्तराखंड का एक हिलस्टेशन है लैंसडाउन जो बेस्ट पहाड़ी जगहों में गिना जाता है.

रंगीन बाजार

यहां पर आप नदी के किनारे कैंपिंग कर सकते हैं. रंगीन बाजार, नजारे देख सकते हैं.

एक्सप्लोर

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को आप अपने बच्चों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. कैंपिंग, क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग व नेचर वॉक कर सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा

अगर आप ग्रेटर नोएडा से निकलेंगे तो 6 घंटे में यहां पर पहुंच भी जाएंगे.

सातताल हिल स्टेशन

उत्तराखंड में घने बांज के वृक्षों से घिरे सातताल हिल स्टेशन की बात करें तो ग्रेटर नोएडा से यह हिल स्टेशन बस 6 से 7 घंटे की दूरी पर ही स्थित है.

वीकेंड

ठंडी जगह पर अगर सुकून की तलाश के लिए जाना चाहते हैं तो आप वीकेंड के लिए यहां जाने का प्लान भी बना सकते हैं.

स्वर्ग

यहां पर अक्सर धुंध रहता है, प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यग जगह स्वर्ग के बराबर ही है.

VIEW ALL

Read Next Story