इस गर्मी से कुछ वक्त के लिए ठंडक चाहते हैं तो नोएडा के एकदम पास वाले हिल स्टेशनों में घूमकर आ सकते हैं.
अगर आप गेटर नोएडा से चलेंगे थो महज 6 घंटे में कुछ एक हिल स्टेशनों पर तो पहुंच ही जाएंगे.
उत्तराखंड का एक हिलस्टेशन है लैंसडाउन जो बेस्ट पहाड़ी जगहों में गिना जाता है.
यहां पर आप नदी के किनारे कैंपिंग कर सकते हैं. रंगीन बाजार, नजारे देख सकते हैं.
उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को आप अपने बच्चों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. कैंपिंग, क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग व नेचर वॉक कर सकते हैं.
अगर आप ग्रेटर नोएडा से निकलेंगे तो 6 घंटे में यहां पर पहुंच भी जाएंगे.
उत्तराखंड में घने बांज के वृक्षों से घिरे सातताल हिल स्टेशन की बात करें तो ग्रेटर नोएडा से यह हिल स्टेशन बस 6 से 7 घंटे की दूरी पर ही स्थित है.
ठंडी जगह पर अगर सुकून की तलाश के लिए जाना चाहते हैं तो आप वीकेंड के लिए यहां जाने का प्लान भी बना सकते हैं.
यहां पर अक्सर धुंध रहता है, प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यग जगह स्वर्ग के बराबर ही है.