बाप्पा के आने की ख़ुशी में बेफिक्र होकर खाएं शुगर फ्री मोदक ! ऐसे बनायें

Zee News Desk
Sep 19, 2023

कई लोग शुगर की समस्या होने की वजह से त्योहारों का आनंद नहीं ले पाते है , गणेश चतुर्थी में बनने वाले बाप्पा के प्रिय मोदक का मज़ा आप अब आसानी से ले सकते है ,इन मोदकों की रेसिपी जानकार

कई लोग शुगर की समस्या होने की वजह से अपनी पसंदीदा मिठाई नहीं खाते है , गणेश चतुर्थी में लगने वाला भोग मोदक भी कई बार नज़रअंदाज़ हो जाता है

इस तरह से बनाएं गए मोदक से आप आसानी से शुगर पर काबू रख सकते है ,इन आसान सी मोदक रेसिपी से

आइये जानते है शुगर फ्री मोदक कैसे बनाएं

शुगर फ्री मोदक रेसिपी

गुड़ सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है , आप इससे आसानी से मोदक बना सकते है वो भी बिना चीनी के इस्तेमाल से ,इसके लिए आपको चावल का आता और कुछ ड्राई फ्रूट की जरुरत होगी , चावल के आटे को स्टीम करके उससे मोदक तैयार करें साथ ही उसमे गुड़ की फीलिंग भरें

खजूर के मोदक

आप आसानी से शुगर फ्री खजूर के मोदक तैयार कर सकते है , ये शुगर के मरीजों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है , इसके लिए आप मोदक की फीलिंग के अंदर खजूर और मेवे से बनी हुई समाग्री भर सकते है , जिसके लिए आपको चीनी की जरुरत नहीं होगी

अंजीर के मोदक

खजूर और अंजीर की फीलिंग के साथ आप मीठे मोदक बना सकते है , साथ ही ये बहुत हेल्दी भी होंगे

VIEW ALL

Read Next Story