ये 10 हेल्थ टिप्स बदल देंगी आपकी जिंदगी, नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल

Sandeep Bhardwaj
Oct 07, 2023

स्वस्थ रहने के लिए ये आदतें अपनाएं, नहीं पड़ंगे कभी बीमार

सलाद

दोपहर और रात का खाना खाने से पहले खूब सलाद खाएं.

आटा

गेंहूं के आटे में जौ, चना और बाजरे का आटा भी मिला दें और छाने नहीं.

नमक

फल और सलाद के ऊपर नमक न छिड़कें. कम से कम नमक खाएं.

पानी

मौसम कोई भी हो, हर घंटे एक गिलास पानी पिएं.

मौसमी फल

मौसमी फल और हर रंग के फल खाएं.

सब्जियां

सब्जियों को ज्यादा न छीलें, हल्का खुरचें और ज्यादा देर तक ना पकाएं.

वॉक

खाना खाने के बाद कम से कम 1000 कदम चलें.

पैकेट फूड

फास्ट फ़ूड और पैकेट फ़ूड कम से कम से खाएं.

नींद

स्वस्थ रहने के लिए 6 -8 घंटे जरूर सोएं.

रेगुलर चेक आप

40 साल की उम्र के बाद रेगुलर हेल्थ चेक अप करवाते रहें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story