कारोबार से लेकर क्रिकेट तक ये साल हर किसी के लिए कई मायनों में खास बना है.
टीम इंडिया ने इसी साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्डकप जीता है. भारत ने यह कारनामा दो बार किया.
भारतीय टीम से लेकर आईपीएल तक इस साल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
यूपी के भी 5 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके लिए यह साल बेहद खास रहा. इनकी धांसू परफॉर्मेंस से इनको फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इसी साल टी20 और टेस्ट में डेब्यू किया है. उनकी दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर रहे हैं.
मेरठ के इस बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. समीर रिजवी को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपए में खरीदा है.
आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको टीम में जगह दी गई है.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए 2024 का साल बेहद खास रहा है. उनके बैट ने आग की तरह रन उगले हैं.
युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इसी साल भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला. उनको भी भविष्य का सितारा माना जाता है.