ये पक्षी बदलता है गिरगिट की तरह रंग, सफेद से हो जाता है नारंगी-पीला

Zee News Desk
Oct 24, 2023

गिरगिट के रंग बदलने के बारे में आपने भी सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी भी है जो रंग बदलता है.

चौंकिए मत, ये एकदम सही है. इस पक्षी का नाम है गाय बगुला. इसे Cattle Egret या Bubulcus ibis के नाम से भी जाना जाता है.

खेत-खलिहानों में ये आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा ये मवेशियों की पीठ पर भी बैठे दिखाई देते हैं.

इनका भोजन खेत की जुताई के समय निकलने वाले कीट और जानवर के शरीर पर होने वाले परजीवी कीट होते हैं.

बगुले की चार प्रजातियों में गाय बगुले प्रजनन काल में बादामी, पीले और नारंगी रंग में रंग जाते हैं.

प्रजनन काल के बाद में ये एक बार फिर से यह सफेद हो जाते हैं.

इनको सामाजिक पक्षी भी कहा जाता है. इनको झुंड में रहना पसंद है.

ये पेड़ पर घोंसला बनाते हैं, जिसमें अंडे देते हैं, जिनका रंग सफेद-नीला होता है.

VIEW ALL

Read Next Story