सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को माता के रूप में पूजा जाता है , तुलसी की पूजा करने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है
वास्तु में बताया गया है की तुलसी की पूजा करने से घर में आर्थिक तंगी दूर होती है .
वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजे भी बताई गई है जिससे घर में कंगाली दूर हो जाती हैं , चलिए जानते हैं इन उपाय के बारें में
अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहें है तो आप सुखी हुई तुलसी को अपने मुख्य दरवाजे पर बांध दें इससे माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.
अगर आप घर में नकारात्मक ऊर्जा को महसूस करते हैं तो आप तुलसी की जड़ को लाल कपडे में दरवाजे पर बांध दें इससे नकरात्मक ऊर्जा घर से दूर हो जाती है.
यदि व्यापार और पैसो के मामले में परेशानी है तो तुलसी की जड़ और चावल को लाल कपडे में बांध कर दरवाजे पर लगा दें
सुखी हुई तुलसी की जड़ और पत्तो के एक साथ कपडे में बांध कर घर के मुख्य द्वार पर लगा दें ऐसा करने से घर में सकरात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है