मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पिछले 17 सालों से जेल में बंद है. जानकारी के मुताबिक, मुख्तार बांदा जेल में बंद है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) का है. फिलहाल, अब्बास कासगंज जेल में बंद है.
सुभाष ठाकुर (Subhash Thakur) यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर्स में शामिल है. जानकारी के मुताबिक अभी यह फतेहगढ़ जेल में सजा काट रहा है.
जानकारी के मुताबिक बबलू श्रीवास्तव (Babloo Srivastava) पर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, यह बरेली सेंट्रल जेल में बंद है.
सुंदर भाटी (Sundar Bhati) को नोएडा से अरेस्ट किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस वक्त यह सोनभद्र कि जिला जेल में बंद है.
विजय मिश्रा (Vijay Mishra) विधायक रह चुके हैं. कोर्ट ने विजय मिश्रा को सशर्त जमानत ने दी है. 7यह यूपी की आगरा जेल में बंद थे.
खान मुबारक (Khan Mubarak) हरदोई जिला कारागार में बंद था. बीते दिनों तबियत खराब होने पर इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.
पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva) लखनऊ की जेल में बंद था. बीते दिनों इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आतिफ रजा (Atif Raza) माफिया मुख्तार अंसारी का साला है. यह प्रयागराज जेल में बंद रह चुका है.
इस लिस्ट में अगला नाम शामिल है योगेश भदौड़ा (Yogesh Bhadora) का. जानकारी के मुताबिक यह एक सजायाफ्ता मुजिरिम है और इस वक्त सिद्धार्थनगर जेल में बंद है.