कानपुर वालों को नए साल में कई बड़ी सौगात का तोहफा मिलने वाला है.
कानपुर मेट्रो अंडर ग्राउंड भी दौड़ती हुई दिखाई देगी. पहले महीने में ही आईआटी से कानपुर सेंट्रल तक इसकी शुरुआत हो सकती है.
दक्षिण क्षेत्र केशवपुरम में अस्पताल बन रहा है. जो इसी साल मार्च 2025 तक शुरू हो सकता है.
शहर से दक्षिणी क्षेत्र में जाने के लिए दादानगर पुल के समानांतर पुल बन रहा है. इसके जून 2025 तक पूरा होने के आसार हैं.
विकासनगर में 4 स्टार होटल बनकर तैयार है. इसकी भी लॉन्चिंग जल्द होने की तैयारी है.
700 करोड़ रुपये से कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निर्माण हो रहा है. जहां की सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी होंगी.
पनकी और घाटमपुर पावर प्लांट इस साल पूरी क्षमता से चलेंगे. पनकी में 660 मेटावाट बिजली का उत्पादन होगा.
कानपुर को पहला कन्वेंशन सेंटर इसी साल मिलेगा. इसका निर्माण चुन्नीगंज में हो रहा है. जो आखिरी चरण में है.
नए साल में कानपुर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन नए रूप में दिखेगा. यहां से सुपरफास्ट और लंबी दूरी की ट्रेनें चल सकती हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.